{“_id”:”66efbb641e6738de2102d927″,”slug”:”potholes-on-170-roads-of-aligarh-will-be-filled-2024-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Good News: अलीगढ़ की 170 सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे, शासन स्तर से बजट जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीटी रोड समेत करीब 170 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था। इन प्रस्तावों को शासन स्तर से मंजूरी मिलने के साथ ही धन भी जारी कर दिया गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत होगी।
सड़क में गड्ढे – फोटो : प्रतीकात्मक
Trending Videos
विस्तार
अलीगढ़ जिले की बदहाल हो चुकी सड़कों के जख्म भरने के लिए शासन स्तर से बजट जारी कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने जिले की करीब 170 सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐसी जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगा था। जीटी रोड समेत करीब 170 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था। इन प्रस्तावों को शासन स्तर से मंजूरी मिलने के साथ ही धन भी जारी कर दिया गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत होगी। इसमें हाईवे, जीटी रोड समेत अन्य सड़कें जो लोकनिर्माण विभाग से संबंधित हैं उनकी मरम्मत की जाएगी। बारिश थमने व मौसम के पूरी तरह से खुलने का इंतजार किया जा रहा
पहले चरण में जीटी रोड व शहरी क्षेत्र से गुजर रही सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके बाद देहात क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी। गौर हो कि बारिश के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्र की तमाम सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। इन पर वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को निकलने में बेहद दिक्कतें उठानी पड़ रही है।