[ad_1]
Israel Hezbollah Attack: इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार (21 सितंबर) को घोषणा की हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों का खात्मा किया जा चुका है. इसके साथ ही आईडीएफ ने ये भी कहा कि उनके नागरिकों के लिए खतरा बनने वाले किसी भी आतंकवादी संगठन को बख्शा नहीं जाएगा.
इजरायल रक्षा बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “कल इब्राहिम अकील सहित एक दर्जन महत्वपूर्ण आतंकवादियों के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह की सैन्य कमान लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. हम सभी मोर्चों पर हमारे नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी आतंकवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे.”
Hezbollah’s military chain of command has been almost completely dismantled after a dozen significant terrorists including Ibrahim Aqil were eliminated yesterday.
We will continue operating against any terrorist organization that poses a threat to our civilians on all fronts. pic.twitter.com/F2Ewyx4WdL
— Israel Defense Forces (@IDF) September 21, 2024
इब्राहिम अकील के मारे जाने की थी घोषणा
इससे पहले आईडीएफ ने बेरूत में एक टारगेटेड हमले में हिजबुल्लाह की ऑपरेशन यूनिट के कथित प्रमुख इब्राहिम अकील की मौत की घोषणा की थी. इस ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के ऑपरेशन स्टाफ के सदस्य और राडवान यूनिट के कमांडर भी मारे गए. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, “मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि इब्राहिम अकील को हिजबुल्लाह के राडवान बलों के अन्य वरिष्ठ आतंकवादियों के साथ मार गिराया गया. इब्राहिम अकील के हाथों इजरायली, अमेरिकी, फ्रांसीसी, लेबनानी और भी बहुत से निर्दोष लोगों का खून हुआ था.”
हिजबुल्लाह को कई देशों ने घोषित कर रखा है आतंकी संगठन
इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह को कई देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है और इसे इजरायल, लेबनान, मध्य पूर्व और व्यापक दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा माना जाता है. 8 अक्टूबर से, हिजबुल्लाह ने इजरायली नागरिकों पर 8,000 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और विस्फोटक यूएवी लॉन्च किए हैं, जिसके कारण 60,000 से ज्यादा इजरायलियों को अपने घरों से निकाला गया. आईडीएफ के मिशन का उद्देश्य इस खतरे का मुकाबला करना और इजरायली नागरिकों की रक्षा करना है.
ये भी पढ़ें: Lebanon Pager Blast Row: पेंटर, फिजिक्स में PHD… फिल्मी है हिज्बुल्लाह की नींद उड़ाने वाली इस कंपनी की CEO की कहानी
[ad_2]
Source link