अजित सिंह
ओबरा सोनभद्र। भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील परिसर में संपूर्ण समाधानाधिकारी को वेतन विसंगतियों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया कि दूसान पावर सिस्टम के अधीनस्थ कार्य करने वाली सम एनर्जी कंपनी द्वारा मजदूरों का देय भुगतान नहीं किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने बताया कि 1 वर्ष से ऊपर होने के बावजूद भी सम एनर्जी कंपनी द्वारा कुछ मजदूरों की मजदूरी का भुगतान किए बगैर उन्हें कार्य से निकाले जाने की चेतावनी दी जा रही है, क्योंकि मजदूरों द्वारा अपने समस्त देय की मांग की जा रही थी। ऐसे में मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जाना अत्यंत निंदनीय है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। एवं ऐसी कंपनियों के ऊपर लगाम लगाए जाने की मांग करता है। संगठन के संयुक्त मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि संविदा कर्मियों के बोनस एवं नोटिस पे का भुगतान किए बगैर कार्य मुक्त किया जाना जांच का विषय है सम एनर्जी कंपनी द्वारा श्रम नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है। जिसकी वजह से मजदूर के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उक्त कंपनी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग संगठन करता है। और मजदूरों के सभी देय भुगतानों को ससमय कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। एसडीएम द्वारा आश्वासन देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को उचित कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया। ज्ञापन सौंपने के समय मंतोष माली, अनिल सिंह, रवि कुमार, राम करण, बृजेश जायसवाल, शोहेब, राज कुमार, सुनील कुमार, राजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।