[ad_1]
हरियाणा के पलवल जिले में सरपंच बनने की रंजिश रखते हुए गांव के मौजूदा सरपंच पर जानलेवा हमला कर नगदी व गले से सोने की चैन लूटी। सरपंच खेतों से अपने घर जा रहा था, रास्ते में घेर कर गांव के ही तीन नामजद सहित पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। चांदहट थान
.
पैदल घर की ओर जा रहा था
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार प्रहलादपुर गांव के मौजूदा सरपंच पदम ने दी शिकायत में कहा कि वह अपने खेतों से शाम के करीब साढ़े आठ बजे पैदल-पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वह गांव के निकट पहुंचा, तो गांव के ही निवासी महेंद्र उर्फ टिंकू, योगेश व आशीष अपने साथ दो अन्य ने उसका रास्ता रोक लिया।
आरोपियों ने किया ताबड़तोड़ हमला
जब तक सरपंच कुछ समझ पाता, तब तक आरोपियों ने ताबड़तोड़ उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चैन व जेब में रखे 37 सौ रुपए लूट लिए। उसने जब बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो आरोपी उसे घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे। आरोपी कह रहे थे कि आज तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस गांव के सरपंच हम बनेंगे, तभी शोर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए।
धमकी देकर हुए फरार
जिन्हें देखकर आरोपी उसे वहीं छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया। पीड़ित सरपंच का कहना है कि पहले भी उक्त आरोपी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके है, लेकिन गांव के लोगों के समझाने पर मैने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी थी। आरोपी नशे के आदि है, अवैध नशा बेचते है, कई मुकदमे भी दर्ज है।
पुलिस ने तलाश की शुरू
चांदहट थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link