[ad_1]
नई दिल्ली. ‘बालिका वधु’ में आनंदी की सास का किरदार निभाकर स्मिता बंसल ने टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी. स्मिता ने अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस किया है. उन्होंने साल 1998 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन सुमित्रा बनकर वह लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं.
अपने अब तक के करियर में स्मिता बंसल ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. अभिनेता अमन गांधी के साथ ‘सेट पे चर्चा’ नामक पॉडकास्ट में स्मिता ने इंडस्ट्री में काम मांगने के बारे में बात की. अमन ने उनसे पूछा, “क्या 26 साल में ऐसा कोई टाइम आया था, जब काम नहीं था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन उनका ये भी मानना है कि इंडस्ट्री में काम मांगना कोई बुराई नहीं है.
अपनी पसंद से निभाया हर किरदार
स्मिता से जब पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उन्होंने ऐसा समय देखा जब उन्हें किसी से काम मांगना पड़ा हो,, ‘मुझे नहीं लगता कि काम मांगने में कोई बुराई है. बहुत सारे एक्टर रोजाना यहां आते हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि प्रोड्यूसर को याद रहे कि आप मौजूद हैं. मैंने अपनी पसंद के हिसाब से ब्रेक लिए हैं. बीच में एक समय ऐसा भी था, जब मैं काम करना चाहती थी और मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे लगता है कि वह ‘बालिका वधू’ के बाद था.
7 साल निभाया था सुमित्रा का किरदार
‘बालिका वधू’ में स्मिता ने सुमित्रा की भूमिका निभाई थी. अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘सात साल सिर्फ मैंने बालिका वधू में काम किया, तो मैं बाकी किसी प्रोड्यूसर की लिस्ट में नहीं थी. सात साल तक मैं सबसे कटी रही और फिर जब मुझे कुछ करना था, तो मैंने लोगों को मैसेज किया. इसके बाद उनसे पूछा कि कितना मुश्किल था तब शो क्रैक करना और कितना मुश्किल है आज शो क्रैक करना?
स्मिता ने इस सवाल का जवाब देते हुअ कहा, ‘कठिनाई का स्तर की होती है. लेकिन अब लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है, और इसलिए कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है.अगर आप काम के लिए मना कर देते हो तो वो काम करने वाले कई लोग कतार में खड़े हैं. दूसरी सबसे बड़ी समस्या सोशल मीडिया है. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बताएंगे कि मैं क्या कर सकती हूं क्या नहीं. इसलिए हमें अब सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना होगा. हमें समय के साथ बदलना होगा.
बता दें कि स्मिता ने अपने करियर में ‘चैलेंज’, ‘तुलसी’, ‘इतिहास’, ‘अमानत’, ‘कोरा कागज’, ‘आशीर्वाद’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 11:27 IST
[ad_2]
Source link