[ad_1]
सीहोर जिले के रेहटी और चकल्दी के बाजार शनिवार को बंद रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इसको लेकर आव्हान किया है। संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि बुधनी एसडीएम ने चकल्दी के बुजुर्ग व्यक्ति से अभद्रता की है। शनिवार सुबह 11 तक एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि चकल्दी की एक युवती के साथ नहारखेड़ा के युवक अमन बादशाह ने छेड़छाड़ की। वह काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था। जब क्षेत्र के लोग इस संबंध में रेहट में आवेदन देने पहुंचे, तो बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बुजुर्ग जुगल किशोर सिसोदिया से अभद्रता की। जब लोगों ने और स्वयं बुजुर्ग ने इस बात का विरोध किया तो एसडीम उनसे कहने लगे कि आप लोग ज्ञापन देने आए हैं या गुंडागर्दी करने आए हैं। लोगों ने बताया कि जबकि हम सभी सिर्फ अपनी बात रखने के लिए गए थे, ताकि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो सके। एसडीएम का बुजुर्ग से बातचीत का वीडिया आया सामने घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसडीएम के साथ खड़े पुलिसकर्मी एसडीएम को समझते दिख रहे हैं। इससे बुजुर्ग जुगल किशोर सिसोदिया काफी आहत हैं। घटना पर बोले बुजुर्ग
बुजुर्ग जुगल किशोर बुधनी जिले के आरएसएस के जिला संघ चालक रहे हैं। जुगल किशोर सिसोदिया का कहना है कि कर्मचारी काम के प्रेशर में आकर इस तरह का व्यवहार करें, तो समझ आता है। एसडीम एक जिम्मेदार पद है। वह इस तरह से व्यवहार करेंगे तो प्रशासनिक व्यवस्था किस तरह की होगी। एसडीएम का व्यवहार हमारे प्रति ऐसा था जैसे हम लोग ही अपराधी हों, जबकि हम पीड़िता के परिवार वालों के साथ शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के प्रति एसडीएम का रवैया खराब था, वे हमसे कह रहे थे कि हम गुंडागर्दी करने आए हैं। हम गुंडागर्दी करने आए होते तो उनके व्यवहार के प्रति तत्काल नाराजगी भी जताई होती, उन्होंने मुझसे कहा आप पीछे खड़े होकर क्यों बात कर रहे हैं तो मैं सामने आकर उनसे बात करने लगा। एसडीएम को बुरा इस बात का लगा कि मैं क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई नहीं होने की बात उनसे कही। एसडीएम पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अवसर पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस घटना के विरोध में शनिवार को चकल्दी और रेहटी के बाजार बंद रखेंगे। जन सामान्य से भी हमने दुकान बंद रखने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर एसडीएम पर सुबह 11 तक कार्रवाई नहीं होती है, तो हम प्रदर्शन करेंगे। बजरंग दल के जिला मंत्री राजू जाट, सह मंत्री कपिल चौहान, कोषाध्यक्ष अशोक शास्त्री के ने कहा कि एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होने पर बाजार बंद का आवाहन किया गया है।
[ad_2]
Source link