[ad_1]
रीवा में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची। इस दौरान महिला कांग्रेस ने सरकार से राहुल गांधी को जेड प्लस और एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की।
.
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तरप्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह, तरविंनदर सिंह मारवाह समेत संजय गायकवाड़ ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसलिए इनके आपत्तिजनक बयान को लेकर हमने सिविल लाइन थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
विद्यावती पटेल ने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों,नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। राहुल गांधी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिससे घबराकर सरकार और सहयोगी पार्टी के मंत्री-नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। जो गंभीर और निंदनीय विषय है।
बबीता साकेत ने कहा कि एक नेता ने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकी नंबर वन कहकर अपमानित किया है। उनका यह बयान हिंसा भड़काने के लिए साजिश की ओर इशारा करता है। इसलिए महिला कांग्रेस रीवा मांग करती है कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा के साथ एसपीजी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। गलत और घटिया टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कविता पांडे, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबीता साकेत, जिला अध्यक्ष सीमा सिंह जरहा, शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी, उत्पीड़न प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रभा सोहगौरा, सुषमा शुक्ला,नीलम पांडे, राखी पांडे, देवती साकेत, पुष्पा द्विवेदी, सहित कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता शामिल रही।
[ad_2]
Source link