[ad_1]
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को राजनीति का असफल उत्पाद बताया और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर राहुल का महिमामंडन करने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और ओबीसी समुदाय के…
– भाजपा अध्यक्ष ने कहा, राहुल खुद प्रधानमंत्री का कई बार कर चुके हैं अपमान – राहुल का महिमामंडन करना कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की मजबूरी : नड्डा
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा और कांग्रेस में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए जा रहे बयानों पर दोनों दलों में अब पत्र युद्ध शुरू हो गया है। पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई भाजपा नेताओं की टिप्पणियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे को पत्र लिख कांग्रेस पर निशाना साधा है।
नड्डा ने अपने तीन पेज के पत्र में राहुल गांधी को राजनीति का असफल उत्पाद करार देते हुए उनका महिमामंडन करने को खरगे की मजबूरी करार दिया है। नड्डा ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रति अपशब्दों का इतिहास रहा है और वह भारत विरोधी ताकतों का पक्ष लेते हैं।
मंथन करें खरगे
नड्डा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ शब्दों के चयन के लिए विपक्ष के नेता व अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपनी पार्टी की शिकायतों का हवाला देते हुए कहा कि कम से कम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं। उन्होंने कहा कि पत्र को पढ़कर उन्हें लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है। ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र में वह राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूत को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए मौत का सौदागर जैसे अत्यंत निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया था। कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं। कांग्रेस तब क्यों राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी।
नड्डा ने आरोप लगाया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी नेता का इतना अपमान नहीं हुआ जितना प्रधानमंत्री मोदी का हुआ है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या उसे राहुल गांधी पर इसलिए गर्व है क्योंकि वह भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक ताकतों का समर्थन करते हैं। राहुल गांधी ने बार-बार हिंदू सनातन संस्कृति का अपमान किया है, सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगा है। सिखों के लिए विवादित बयानों का इस्तेमाल किया है।
सैम पित्रोदा, शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, के. सुरेश और इमरान मसूद जैसे कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए नड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं ने देश को बदनाम करने के लिए सब कुछ किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र को अगर किसी ने सबसे ज्यादा बदनाम और अपमानित किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है।
[ad_2]
Source link