[ad_1]
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी।
नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र नल्हड़ मेडिकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों व पोलिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
.
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. चिनार चहल ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को व्यवस्थित,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाना पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की अहम जिम्मेदारी है।
डॉ. चिनार चहल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की सारी ज़िम्मेवारी पोलिंग पार्टी की होती है। ऐसे में पोलिंग स्टाफ को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी प्रकार से अध्ययन अवश्य करें।
किसी विषय को लेकर संशय भी हो तो आपस में बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से पूरा करना सबसे जरूरी है।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. चिनार चहल व अन्य अधिकारी।
जल्द बाजी में न करें लापरवाही
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी किसी स्तर पर लापरवाही न बरतें। लोकतंत्र में चुनाव का विशेष महत्व है और चुनाव मतदान केंद्र पर होता है। मतदान केंद्र पर चुनाव संबंधी प्रक्रिया को संपन्न कराने से बड़ी कोई ड्यूटी नहीं होती।
उन्होंने ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को टीम भावना से ही संपन्न करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जो पोलिंग पार्टियां अच्छे से प्रशिक्षित होकर चुनाव कराने जाएंगी, वे ही पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में सफल होंगी और मतदान प्रक्रिया भी सुगमता से आयोजित कर पाएंगी। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link