[ad_1]
– 59 प्रतिशत वोट पड़े, पिछले सात चुनावों में सबसे ज्यादा – 77
– 59 प्रतिशत वोट पड़े, पिछले सात चुनावों में सबसे ज्यादा – 77 फीसदी सबसे ज्यादा किश्तवाड़ जिले में मतदान
– 46.03 फीसदी सबसे कम पुलवामा जिले में मतदान
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता/एजेंसी
विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद हो रहे पहले विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में लोगों बढ़Ḥ-चढ़ कर भाग लिया। चुनाव के पहले चरण में 59 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोल के अनुसार यह प्रतिशत पिछले सात चुनावों (चार लोकसभा चुनाव और तीन विधानसभा चुनाव) में सबसे अधिक है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सबसे अधिक किश्तवाड़ जिले की विधानसभा सीटों पर 77 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। जम्मू क्षेत्र में आने वाले किश्तवाड़ इलाका पिछले कुछ समय में अशांत रहा और कई आतंकी घटनाएं देखने को मिली। सबसे कम मतदात पुलवामा जिले की सीटों पर देखने को मिली। जिले में 46.03 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, किश्तवाड़, अनंतनाग, रामबन और डोडा जिले की 24 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी ने बताया कि आंकड़े अस्थायी हैं। दूरदराज के इलाकों और डाक मतपत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है।
लोकसभा चुनाव से ज्यादा पड़े वोट
चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में सात जिलों में मतदान हुआ, उनमें से प्रत्येक में मतदाता की भागीदारी लोकसभा 2024 के चुनावों से अधिक रही। साथ ही कहा कि यह प्रदर्शन जम्मू और कश्मीर में लोकसभा चुनावों के दौरान देखे गए रुझान पर आधारित हैं, जिसमें 58.58 फीसदी मतदान हुआ था, जो पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक था।
आतंक को करारा जवाब
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की सफल नींव को और मजबूत करते हुए लोगों ने विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाज के सभी गर्व ने ‘लोकतंत्र के आह्वान का पूरे दिल से जवाब दिया और विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा व्यक्त किए गए भरोसा की पुष्टि की। कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोग ने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वाली नापाक ताकतों को करारा जवाब देंगे। पहले चरण के मतदान में कुल 219 उम्मीदवार थे। इनमें से 9 महिलाएं और 210 पुरुष उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और अंतिम चरण के तहत एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी।
किस जिले में कितना मतदान
जिला सीटें मतदान
अनंतनाग 7 54.17 फीसदी
डोडा 3 69.33 फीसदी
किश्तवाड़ 3 77.23 फीसदी
कुलगाम 3 61.57 फीसदी
पुलवामा 4 46.03 फीसदी
रामबन 2 67.71 फीसदी
शोपियां 2 53.64 फीसदी
भारी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश कई नेताओं ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने का आह्वान किया। एक्स पर पोस्ट में मोदी ने खासकर युवाओं और पहली बार के मतदाताओं से मतदान की अपील की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी युवाओं की शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलगाववाद का मुकाबला करने वाली सरकार चुनने के लिए भारी मतदान की अपील की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं को राज्य के दर्जे में बदलाव के निहितार्थों की याद दिलाई और अपने अधिकारों के रक्षा की अपील की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के लिए समर्थन मांगा।
[ad_2]
Source link