[ad_1]
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने आज (17 सितंबर) भारतीय बाजार में क्लासिक लुक वाली तीन बाइक्स एक साथ पेश कीं। इनमें अपडेटेड 2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 और एकदम नई ट्रायम्फ स्पीड T4 को लॉन्च किया है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 डुओ को अनवील कर दिया है।
प्रीमियम बाइक मेकर ने अपडेटेड ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए रखी है, जो मौजूदा मॉडल से 15,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, नई ट्रायम्फ स्पीड T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपए रखी है और ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 डुओ की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
2025 ट्रायम्फ स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड T4
2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 मोटरसाइकिल मैकेनिकली और डिजाइन के मामले में काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही है। लेकिन, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। अपडेटेड बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ 4 कलर- रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटालिक वाइट और रेसिंग रेड ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
नई ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें रियर-सबफ्रेम पर बोल्ट लगा है। इसमें अब नए एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिलते हैं। बाइक में LED लाइटिंग, इम्मोबिलाइजर, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बार-एंड टाइप रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
[ad_2]
Source link