[ad_1]
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यामाहा इंडिया ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रांड अभियान के तहत 2024 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें R15M और MT-15 वर्जन 2.0 शामिल हैं। दोनों बाइक को मोटोजीपी से इंस्पायर्ड न्यू ग्राफिक्स डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर मोटोजीपी लिबेरी दी गई है।
2024 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन R15M की कीमत 1,98,800 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और MT-15 वर्जन 2.0 की कीमत 1,73,400 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। R15M भारत में सुजुकी जिक्सर SF और हीरो करिज्मा XMR से मुकाबला करती है, जबकि MT-15 भारत में बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 200 4V को टक्कर देती है। दोनों बाइक्स के लिमिटेड एडिशन सिर्फ ब्लू स्क्वायर शोरूम पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे।
परफॉर्मेंस : 155cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दोनों बाइक्स में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10000rpm पर 18.4hp की पावर और 7500rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
[ad_2]
Source link