[ad_1]
कोर्ट में बेटे का जन्म दिन मनाते हुए दंपती।
फतेहाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 22 हजार 797 मामलों का निपटारा किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में एक विशेष मामला सन्नी राजपाल बनाम दीप्ति राजपाल का रहा। जिसमें तलाक, खर्च व बच्चे की कस्
.
सन्नी राजपाल व दीप्ति राजपाल दोनों बैंक में मैनेजर कार्यरत हैं। दोनों पति-पत्नी की आपस में मामूली कहासुनी व गलत फ़हमी की वजह से 10 साल से अलग-अलग रह रहे थे।
कोर्ट में ही मनाया बेटे का जन्मदिन
प्रधान न्यायाधीश नताशा शर्मा के अथक प्रयास से राष्ट्रीय लोक अदालत में इस मामले में दोनों पति-पत्नी साथ रहने पर सहमत हुए। उन्होंने न्यायालय में ही अपने लड़के के जन्मदिन की खुशी में केक काटकर दोहरी खुशी मनाई गई।
मामले पर सुनवाई करते हुए जज।
इन मामलों का हुआ निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक जटिल मामलों, एनआईएक्ट 138, एमएसीटी जिसमें एआइआर तथा ट्रांसपोर्ट केस, वैवाहिक, श्रम, भूमि अधिग्रहण, किराया, बैंक रिकवरी, राजस्व, मनरेगा, बिजली व पानी बिल, वन अधिनियम, आपदा मुआवजा आदि अन्य मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 29113 मामलों में से 22797 मामलों का निपटारा किया गया और 2 करोड़ 45 लाख 7467 रुपये की राशि का जुर्माना अवार्ड के रूप में पास की गई।
जिसमें प्री लिटिगेशन के 20216 में से 17142 मामलों का निपटान करते हुए 43 लाख 74 हजार 635 रुपये की राशि का अवार्ड पास किया गया तथा कोर्ट में लंबित 8897 मामलों में से 5655 मामलों का निपटारा करते हुए 2 करोड़ 1 लाख 32 हजार 832 रुपए की राशि अवॉर्ड व जुर्माना के रूप में पास की गई। प्रीलिफिकेशन के 20216 मामलों में से 670 मामलों में बैंक रिकवरी संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए 670 में से 12 मामलों का निपटान व 27 लाख 87 हजार 500 रुपए का जुर्माना अवार्ड पास किया गया।
बता दें कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिखा, पारिवारिक न्यायालय प्रधान न्यायाधीश नताशा शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जोगेंद्र जांगड़ा की कोर्ट में लोक अदालतें आयोजित हुई।
[ad_2]
Source link