[ad_1]
कैलिफोर्निया4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी एपल ने आज यानी 16 सितंबर को आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। भारतीय आईफोन यूजर्स को यह अपडेट आज रात 10:30 बजे से मिलेगा। इस अपडेट में यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, लॉक स्कीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन, टेक्स्ट इफेक्ट और लॉक एंड हाइड ऐप्स सहित कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने इस साल जून में WWDC इवेंट में इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी। शुरुआती अपडेट में एपल इंटेलिजेंस का अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, एपल इंटेलिजेंस का अपडेट लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज और आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में आएगा।
होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन
इस फीचर के जरिए यूजर्स एप के आईकन को कहीं भी रख सकते हैं। एप के आईकन को डॉर्क कलर में करने के साथ टेक्स्ट के बिना आइकन को बड़ा करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स
iOS 18 अपडेट में आईफोन यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स टाइम सिलेक्ट करके अपना मैसेज लिखने के बाद उसे सैंड कर देंगे, जो सिलेक्टेड टाइम पर मैसेज रिसीवर के पास पहुंच जाएगा।
टेक्स्ट इफेक्ट अपडेट के बाद यूजर्स टेक्स्ट सिलेक्ट करके उसमें इफेक्ट डाल सकेंगे। उस इफेक्ट के साथ यूजर्स मैसेज भी भेज सकेंगे। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के साथ बेहतर मैसेजिंग के लिए RCS सपोर्ट भी मिलेगा।
लॉक एंड हाइड एप्स iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को एप्स लॉक करने और एप्स को हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा। एप्स को लॉक और हाइड करने के लिए यूजर्स फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
अपडेटेड फोटो एप iOS 18 में एपल फोटो एप को अपडेट कर रहा है, जिसमें कई नए फीचर्स एड होंगे। इसमें फोटो लाइब्रेरी को एक साथ देखा जा सकेगा। आप थीम के हिसाब से भी अपनी फोटोस देख सकेंगे।
[ad_2]
Source link