[ad_1]
नई दिल्ली52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी सबसे पॉपुलर रेसिंग बाइक R15M का कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन लॉन्च कर दिया है। कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक प्रीमियम R15M कार्बन बॉडी वर्क जैसी है। बाइक पर कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक दिए गए हैं और इसकी कीमत 2.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
R15M मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1.98 लाख रुपए है। नई बाइक यामाहा के सभी शोरूम पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इससे पहले यामाहा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन को शोकेस किया था। प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यामाहा R15M कार्बन फाइबर : डिजाइन डिजाइन की बात करें तो यामाहा R15M स्पोर्ट्स बाइक में नए फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के फ्लैंक्स पर नए कार्बन फाइबर पैटर्न दिए गए हैं। नई R15M की रोड प्रजेंस बेहतर करने के लिए यामाहा ने वॉटर-डिपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा, यामाहा बाइक में एक ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक पर नए डिकल्स और दोनों एंड पर ब्लू व्हील और साइड फेयरिंग दी गई है।
यामाहा R15M कार्बन फाइबर : फीचर्स नई R15M में अब Y-कनेक्ट एप्लिकेशन से लैस है। इसमें आपको राइडिंग, म्युजिक और वॉल्यूम कंट्रोल के फंक्शन मिलते हैं। ये ऐप अब प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इसके अलावा बाइक में एक एडवांस स्विचगियर, नई LCD लाइसेंस प्लेट लाइट, डिजिटल कलर TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यामाहा R15M कार्बन फाइबर : परफॉर्मेंस कंपनी ने नई यामाहा R15M के इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 155cc लीटर का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 18.1hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में एक डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
ये सिस्टम व्हील स्पिन की संभावना को कम करता है। क्विक शिफ्टर मैनुअल क्लच ऑपरेशन या अपशिफ्टिंग के दौरान थ्रॉटल पर रोल बैक के बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है।
[ad_2]
Source link