[ad_1]
जनकपुरी महोत्सव समिति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर भारत के प्रसिद्ध जनकपुरी महोत्सव में इस बार भव्यता दिखाई देगी। जनकपुरी क्षेत्र में 51 द्वार बनाए जाएंगे, जिनको रामायण के मुख्यपात्रों का नाम दिया जाएगा। इनमें 11 सिंह द्वार होंगे। 40 द्वार में 20 एलईडी सुज्जित व 20 सामान्य द्वार होंगे। वहीं, जनक महल के 2 मुख्य द्वार बनाए जाएंगे।
इधर, कोठी मीना बाजार में बारिश के कारण जनक महल के निर्माण का कार्य प्रभावित हो गया है। समिति के संयोजक हेमंत भोजवानी ने बताया कि मौसम को देखते हुए जनक महल तैयार होने के बाद प्लास्टिक शीट डाली जाएगी, जिससे प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता मां बारिश में न भींगें।
मंच पर नहीं बैठेंगे वीआईपी
जनक महल के मंच पर सिर्फ भगवान के स्वरूप ही विराजमान होंगे। वीआईपी मंच के नीचे बैठेंगे। आरती करते समय प्रभु के दर्शन सभी को हों इसके लिए मंच पर ऊंचा स्थान बनाया जाएगा।
रघुवर के स्वागत को सजेगा शाहगंज बाजार
रघुवर की बरात के दिन फूलों व लाइटों से पूरे शाहगंज बाजार को सजाने का प्लान तैयार किया गया है। शाहगंज व्यवसाय समिति के अध्यक्ष केके जग्गी ने बताया कि पीतवस्त्र धारण कर बाजार कमेटी के लोग पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगे।
[ad_2]
Source link