[ad_1]
खेड़ापा थाना पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
जोधपुर ग्रामीण की खेड़ापा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 15000 रुपए का इनाम भी घोषित था। फिलहाल पुलिस अब पूछताछ कर रही है।
.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत खेड़ापा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के मामले में फरार चल रहे आरोपी हनुमान राम पुत्र नारायण राम विश्नोई निवासी देशांतरी नाडी पुलिस थाना RGT जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस कार्रवाई में खेड़ापा थाना अधिकारी लखाराम जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल चिमन्नाराम, सेठाराम, किशोर दुक्तावा, गोपाल राम, चंपालाल, गेनाराम, प्रकाश चंद्र, धर्मेंद्र शामिल रहे।
[ad_2]
Source link