[ad_1]
रोम, एजेंसी। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शनिवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को सुलझाने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। इटली के दौरे पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। हाल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी मौजूदा संकट को हल करने में भारत की भूमिका की बात की थी।
मेलोनी ने कहा, यह स्पष्ट है कि यदि अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों को तोड़ा जाता है तो हमें संकट में वृद्धि देखने को मिलेगी। लंबे समय तक आर्थिक गतिविधियां और अंतरराष्ट्रीय नियमों का टूटना एक साथ नहीं चल सकता। यही कारण है कि मुझे लगता है कि यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने में चीन और भारत जैसे देश भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें निभाना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम यूक्रेन को हथियार उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन इस शर्त पर की इनका इस्तेमाल केवल यूक्रेनी जमीन पर अपनी रक्षा के लिए होगा न की रूस पर हमला करने के लिए। मेलोनी के चीन और भारत को मध्यस्थ के रूप में रखने से पुतिन के उस बयान को समर्थन मिलता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील मध्यस्थ के रूप में संघर्ष सुलझाने में मदद कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link