[ad_1]
Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में नागरिकों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार (01 सितंबर) को भी बलूचिस्तान क्षेत्र में बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने हमले किए.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में करीब 40 लोगों की हत्या की गई थी. खबर है कि बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने पाकिस्तान की सेना को पीछे धकेल दिया है. आतंकियों का सुरक्षित पनागाह कहा जाने वाला पाकिस्तान अब अपनी धरती पर हो रहे आतंकी हमलों से सहमा हुआ है. बताया गया कि बीते दो महीनों में कई हमले किए जा चुके हैं.
कितन हमले हुए?
पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (PIPS) के मुताबिक, पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले जारी हैं. अगस्त 2024 में कुल 59 आंतकी हमले हुए जिनमें 84 लोगों की जान चली गई जबकि इससे पिछले माह यानी जुलाई में ऐसे 38 हमले हुए. मुसाखाइल और कलात जिलों में लगातार हमले किए जा रहे हैं.
तीन सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग ने बताया कि यूनाइटेड बलूच आर्मी (UBA) ने कलात जिले के नेमोराघ में सुरक्षा बल के गश्ती दल पर गोलीबारी की और भीषण हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं तुर्बत जिले में सुरक्षा बलों की चौकी पर बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ग्रेनेड से हमला किया. दरअसल, संसाधन संपन्न होने के बावजूद बलूचिस्तान प्रांत आर्थिक रूप से हाशिए का सामना कर रहा है और इस क्षेत्र में लगातार स्थानीय शिकायतों का बढ़ना जारी है.
पुलिसकर्मी को मारी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के मंडन इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसी दिन सालारजई क्षेत्र में IED ब्लास्ट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हुए. डॉन की एक रिपोर्ट की मानें तो अगस्त में खैबर पख्तूनख्वा में 29 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 25 लोगों की मौत हुई जबकि 80 घायल हुए.
ये भी पढ़ें: कनाडा के नए नियम ने बढ़ाई भारतीय छात्रों की टेंशन! नौकरियों पर भी मंडरा रहा खतरा
[ad_2]
Source link