[ad_1]
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया कंपनी को रखने के लिए निकाले गए टेंडर पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए एक साल में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। अगर उन्हें काम पसंद आया तो वह तीन साल के लिए कंपनी को 4.5 करोड़ रुपये देंगे। सौरभ ने कहा कि उपराज्यपाल अपना चेहरा चमकाने के लिए जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद करने जा रहे हैं। यह गैर संवैधानिक है। सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि देश में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं कई मंत्री सोशल मीडिया टीम को अपना एवं सरकार का प्रचार-प्रसार करने के लिए रखते हैं, लेकिन संभवत पहली बार दिल्ली के उपराज्पाल अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी को रखना चाहते हैं। बीते अगस्त माह में उपराज्यपाल सचिवालय की वेबसाइट पर सोशल मीडिया संभालने के लिए टेंडर निकाला गया है। इसमें बताया गया है कि उपराज्पाल एवं उनके सचिवालय से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चयनित कंपनी को करना होगा। इसके लिए उन्हें एक वर्ष का डेढ़ करोड़ रुपये दिया जाएगा। कंपनी को कुल 10 कर्मचारी इस कार्य के लिए रखने होंगे।
टेंडर में कहा गया है कि अगर कंपनी का कार्य पसंद आया तो उसे दो वर्ष का विस्तार दिया जाएगा और प्रत्येक वर्ष डेढ़ करोड़ रुपये का भूगतान किया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां एवं नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखकर जनता को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। भाजपा दिल्ली में मुख्य विपक्षी पार्टी है और वह सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को जनता के सामने रखकर उनका मत अपनी तरफ खींचने का प्रयास करती है। वहीं, उनकी सरकार भी अपने मुद्दे सोशल मीडिया के जरिया रखती है। दोनों राजनीतिक पार्टियों को यह अधिकार है, लेकिन उपराज्पाल एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। इस तरह से सोशल मीडिया पर मुद्दे डालना (नैरेटिव सैट करना) उनके लिए ठीक नहीं है। यह गैर संवैधानिक है। इस तरह से वह न केवल दिल्ली की जनता के पैसों की बर्बादी करेंगे बल्कि दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनावों को प्रभावित करेंगे।
सौरभ ने कहा कि टेंडर में सोशल मीडिया इंफ्लुयेंसरों को भी रुपये देने की बात कही गई है। 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर वाले इंफ्लुयेंसरों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा ताकि वह उपराज्यपाल का प्रचार-प्रसार करें।
[ad_2]
Source link