[ad_1]
हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पंजाब निवासी युवती को कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा दिया और युवती से 20 लाख ₹77,800 रुपए हड़प लिए। पुलिस अधीक्ष
.
युवती ने किया था आईलेट्स
गांव नारायणगढ़ कोहले माजरा पटियाला निवासी युवती जगदीप कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उसने 2019 में सेनेका इमिग्रेशन कंसल्टेंसी से आईलेट्स की थी, जिसमें उसके 6 बैंड आए थे। सेनेका इमिग्रेशन कंसल्टेंसी के मालिक ईश्वर ने उसे कहा कि वह उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेज देगा।
युवती ने अपने परिजनों से इस बारे में बात की। उसके बाद युवती के परिवार वालों ने ईश्वर पर विश्वास कर उसको 20 हजार रुपए, पासपोर्ट व अन्य कागजात दे दिए। ईश्वर ने कहा कि वह जल्द ही युवती को कनाडा भेज देगा।
पहले ऑनलॉइन फिर बाद में लिया कैश
आरोपी ईश्वर ने 19 जून 2019 को 5 लाख ₹28,900 परिजनों से मांगे। युवती के पिता ने उसके खाते में पैसे डलवा दिए। उसके बाद आरोपी ईश्वर ने युवती की कॉलेज फीस भरने के लिए उनसे 8 लाख ₹98,900 मांगे। उसके पिता ने 28 अगस्त को आरटीजीएस के माध्यम से ईश्वर के खाते में पैसे जमा करवा दिए। आरोपी ईश्वर ने उसके बाद दूसरे कॉलेज के नाम पर पहले 4 लाख और बाद में ढाई लाख रुपए नगद उनसे अपने कार्यालय में लिए।
लॉकडाउन में कंपनी हो गई बंद
आरोपी ईश्वर ने युवती को स्टडी वीजा पर कनाडा नहीं भेजा और लॉकडाउन होने के कारण आरोपी ने अपना कार्यालय बंद कर दिया। उसके बाद युवती के परिवार वालों ने ईश्वर से वीजा लगवाने के बारे में जब बातचीत की तो वह टालमटोल करने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी ईश्वर ने युवती को कनाडा नहीं भेजा।
पैसे लौटाने से किया साफ इनकार
परिवार वालों ने जब आरोपी ईश्वर से अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें रुपए देने से साफ मना कर दिया। परेशान होकर परिवार वालों ने इसकी शिकायत कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक से कि जिनके आदेश पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link