[ad_1]
झारखंड के बोकारो में शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, तीन दिनों से गायब एक 15 साल की लड़की शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के घर से बरामद की गई। यह दुगदा थाना क्षेत्र की न्यू बीसीसीएल कॉलोनी की घटना है। लड़की की बरामदगी के बाद दुगदा में दिनभर माहौल तनावपूर्ण रहा। हालांकि पुलिस-प्रशासन की तत्परता से एक सांप्रदायिक घटना टल गई। जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी इसमें साथ दिया।
तीन दिनों से लापता थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग की मां ने बीते शुक्रवार को ही दुगदा थाना में अपनी पुत्री के दो दिनों से लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। इस बीच खोजबीन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं परिवार वालों के द्वारा दुगदा स्थित एक कचरा चुनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के घर से किशोरी को बरामद किया गया। और देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
घंटों तक सड़क जाम
भाजपा व बजरंग दल समेत आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दुगदा स्थित विनोद बिहारी महतो चौक के पास धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क को घंटों भर जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन करने वाली दोपहिया-चार पहिया एवं यात्री वाहनों की कतार लग गई। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दुगदा पुलिस के द्वारा जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश तिवारी, पंसस ललित लहरे, बोढन यादव, टेकलाल महतो, सूरज बजरंगी, राहुल अग्रवाल, लखेंद्र नाग, गौतम सिंह, अजय संग्राम सिंह, बिनोद मंडल, कमलेश दसौंधी, बिमलेश सिंह आदि शामिल थे।
यह भी जानिए: दामोदर में कूदी युवती का शव भंडारीदह में मिला
वहीं एक दूसरे मामले में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हिन्दुस्तान पुल पर से दामोदर नदी में बीते गुरुवार दोपहर में कूदी चास थाना क्षेत्र अंतर्गत चास के कुंवर सिंह कॉलोनी के अजय कुमार बरनवाल की पुत्री 29 वर्षीय श्वेता कुमारी का शव तीसरे दिन शनिवार देर शाम को बरामद कर लिया गया। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह-तांतरी के बीच दामोदर पुल के पास शव बहते हुए मिला। पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के गोताखोर लगातार लगे हुए थे। मालूम हो कि उस दिन युवती स्कूटी से अकेली आई थी। चाबी लगी स्कूटी पुल पर छोड़ बीच दामोदर में कूद गई थी। बेरमो पुलिस की सूचना पर पहुंचे पिता ने बताया था कि उस दिन घर के सभी लोग बोकारो के सेक्टर 6 स्थित साई मंदिर निकल रहे थे। उसी दौरान बेटी स्कूटी लेकर निकल गई थी। हालांकि बेटी से मोबाइल पर बात होती रही थी। अचानक दोपहर में बेटी का मोबाइल ऑफ आने के बाद चास-बोकारो क्षेत्र में ही अपने स्तर से खोजबीन करने लगे थे। एक भाई तथा दो बहनों में युवती छोटी थी। बड़ी बहन की शादी तीन वर्ष पहले दिल्ली में हुई है। छोटे भाई का नाम मनीष कुमार बरनवाल है।
[ad_2]
Source link