[ad_1]
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अपने ही लोगों पर गुस्सा आ गया है. दरअसल जेलेंस्की ने यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशचुक को बर्खास्त कर दिया है. यह फैसला देश के बहुमूल्य नए एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक को नष्ट करने पर चल रही बहस के बीच लिया गया है.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार ज़ेलेंस्की ने बर्खास्तगी का कारण तो नहीं बताया, लेकिन टेलीग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि “हमारे सभी योद्धाओं की देखभाल करना” उनकी जिम्मेदारी है. बता दें कि सोमवार को, यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों से इस महीने की शुरुआत में प्राप्त अमेरिका निर्मित F-16 लड़ाकू विमानों में से एक रूसी मिसाइलों की बौछार के दौरान गिर गया. इस घटना में पायलट की मौत हो गई.
यूक्रेन का दावा रूस ने नहीं गिरा F-16
हालांकि यूक्रेन ने कहा कि दुर्घटना का कारण दुश्मन के हमले का सीधा नतीजा नहीं था. इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल ओलेशचुक ने कुछ राजनेताओं के साथ इस बात पर बहस की कि इस नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है. टेलीग्राम को भेजे अपने संदेश में ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल ओलेशुक को बदलने का निर्णय लिया है, तथा उन्होंने कहा कि “कमान स्तर पर हमें स्वयं को मजबूत करना होगा तथा अपने लोगों की सुरक्षा करनी होगी.” वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या रूस के हमले के कारण F-16 लड़ाकू विमान गिरा.
यूक्रेनी राजनीतिज्ञ मारियाना बेज़ुहला, जो संसदीय रक्षा समिति में बैठती हैं, ने गुरुवार को दावा किया कि विमान को यूक्रेन की पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया था. ओलेशचुक ने शुक्रवार को पहले कहा था कि जांच चल रही है और कोई भी कुछ नहीं छिपा रहा है. उन्होंने बेज़ुहला पर सैन्य नेतृत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि माफी मांगने का समय आ गया है. अपनी बर्खास्तगी की घोषणा के बाद, सुश्री बेज़ुहला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि सत्य की जीत होगी.
Tags: Russia ukraine war, World news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 09:59 IST
[ad_2]
Source link