[ad_1]
टोल बंद होने पर खुशी जताते व्यापारी।
बांसवाड़ा- उदयपुर मार्ग स्टेट हाईवे 32 पर बड़लिया टोल प्लाजा को गुरुवार दोपहर बाद बंद कर दिया गया है। टोल बंद होने के बाद बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पावन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं टोल के पास लगे बेरिकेट हटा देने और मार्ग को पूरी त
.
दरअसल, बांसवाड़ा से उदयपुर जाने वाली 165 किलोमीटर स्टेट हाईवे पर तीन स्थानों पर अवैध टोल नाका स्थापित है और यहां 3 सालों से अवैध टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी। इन तीनों टोल नाकों से गुजरने वाले वाहनों से अवैध रूप से टोल टैक्स वसूले जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां तीन सालों से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये के टोल टैक्स वसूला जा चुका है।
2021 में ही पूरा हो चुका है टोल संग्रहण
टोल टैक्स की वसूली को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ-साथ आमजन ने भी संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से शिकायत की थी। उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे जो BOT योजना के तहत बनाया गया था। इस सड़क की संपूर्ण रकम वसूलने और इस रोड पर स्थित टोल बूथ की समय अवधि 2021 में ही पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद टोल वसूलने का काम किया जा रहा है।यानी टोल बूथ का संचालन अवैध तरीके से हो रहा है।
कंटेंट- हेमंत पंड्या चिडियावासा।
[ad_2]
Source link