[ad_1]
रायसेन में गुरुवार से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से भी हल्की बरसात हो रही है। बारिश होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी राहत की सांस ली है, वहीं दिन का तापमान भी 30 डिग्री से 27 डिग्री पर पहुंच गया है।
.
बारिश शुरू होने से किसानों की उम्मीदें एक बार फिर से जाग उठी है, रायसेन में करीब 13 दिन से बारिश थमी रहने के कारण धान सहित अन्य फसल कर रहे किसानों को ट्यूबवेल चलाकर खेतों पानी भरना पड़ रहा था।
धान के खेतों में तो दरारे तक पड़ गई थी। ऐसे में किसान चिंतित हो उठे थे। पर गुरुवार से एक बार फिर से बारिश शुरू होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
जिले में अब तक 917.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज
जिले में 1 जून 2024 से 22 अगस्त तक 917.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में हुई औसत बारिश से 68.4 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत बारिश 1197.1 मिलीमीटर है।
जानकारी के अनुसार 1 जून से 22 अगस्त तक रायसेन में 894.8 मिलीमीटर, गैरतगंज में 797.3, बेगमगंज में 803.7, सिलवानी में 910.4, गौहरगंज में 742.4, बरेली में 1347.8, उदयपुरा में 1089.9, बाड़ी में 973, सुल्तानपुर में 803.9 और देवरी में 813.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link