[ad_1]
विधायक नौक्षम चौधरी ने कल बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था साथ ही उन्होंने कहा था की अगर प्रशासन ने हमारा साथ नहीं दिया तो मैं आपके कहने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दूंगी।
डीग जिले के कामां थाना इलाके में कल देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद कल सुबह 10 बजे से जुरहरा रोड़ पर अंबेडकर पार्क में समाज के लोग धरना दे रहे हैं। विधायक नौक्षम चौधरी और समाज के लोगों
.
कामां थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कल कई संदिग्ध लोगों को डिटेन किया। आज दोपहर 12 बजे तक पुलिस को दिया अल्टीमेटम का समय पूरा हो जाएगा। पुलिस मामले को लेकर 12 बजे से पहले खुलासा कर सकती है। पूरी रात समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे रहे। एतिहात के तौर पर अंबेडकर पार्क में पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा।
21 अगस्त की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का बायां हाथ तोड़ दिया। जब सुबह समाज के लोगों को पता लगा तो, लोग अंबेडकर पार्क में इकट्ठे हुए। इस दौरान अंबेडकर पार्क और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास ईट पत्थर भी पड़े मिले।
इस घटना से नाराज लोगों ने अंबेडकर चौराहे पर जमकर हंगामा किया। रोड़ जाम किया गया। सड़कों पर टायर जलाए गए। प्रशासन की समझाइश के बाद करीब 30 मिनट के बाद जाम खुला। जिसके बाद लोग अंबेडकर पार्क में इकट्ठे हो गए।
[ad_2]
Source link