[ad_1]
American Women Shot Man in Head: अमेरिका के मिलवॉकी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर अदालत ने एक महिला को हत्या के मामले में 11 साल की सजा सुनाई. दोषी महिला ने अदालत में ये तर्क दिया कि उसे उस व्यक्ति की हत्या करने की पूरी इजाजत है. अब महिला ने ऐसा क्यों कहा आपको बताते हैं.
अमेरिकी महिला ने 2018 में एक व्यक्ति को गोली मारी थी, जिसका फैसला केनोशा काउंटी की अदालत ने बीते रोज सोमवार को लिया. अदालत में महिला को 11 साल की सजा तो सुनाई, साथ ही साथ 5 साल का पैरोल भी दिया. अदालत में महिला ने तर्क दिया कि उसे उस व्यक्ति की हत्या करने की कानूनी इजाजत थी, क्योंकि उस व्यक्ति ने उसका यौन शोषण किया था.
16 साल की उम्र में तस्करी कर ले आया था मृतक
केनोशा काउंटी की अदालत में अभियोजकों ने यह बताया कि 2018 में किजर ने 34 वर्षीय रैंडेल वोलर को उसके घर में सिर में गोली मारी थी. किजर ने न केवल उस व्यक्ति के सिर में गोली मारी थी, बल्कि उसका घर भी जला दिया था और उसकी बीएमडब्ल्यू कार भी चुराई थी. दोषी महिला के ऊपर तीन आरोप लगे हैं हत्या, आगजनी और कार चोरी के. कीजर ने बताया की वोलर उसे तस्करी करके लेकर आया था, जब उसकी उम्र महज 16 साल की थी.
ये करना होगा साबित
खास बात यह है विस्कॉन्सिन की सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में एक फैसला सुनाया था, जिसमें तस्करी के पीड़ितों को तस्करी के दौरान किए गए अपराधों से मुक्त कर दिया गया था. इन अपराधों में हत्या जैसे मामले भी शामिल थे, लेकिन अब किजर को ये साबित करना होगा कि उसके वोलार की हत्या करने के पीछे का कारण तस्करी है.
[ad_2]
Source link