[ad_1]
झामुमो नेता चंपई सोरेन के पाला बदलने की अटकलों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। सोरेन का यह बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद आया है।
आपको बता दें कि झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात, असम और महाराष्ट्र से लोगों को लाकर आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के बीच जहर फैलाने और उन्हें एक-दूसरे से लड़वाने का काम कर रही है।
परिवार और दल तोड़ने का आरोप
साथ ही उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि समाज की बात तो भूल ही जाइए ये लोग तो परिवारों और दलों को भी तोड़ने का काम करते हैं। वे विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हैं। पैसा ऐसी चीज है कि नेताओं को इधर-उधर जाने में ज्यादा समय नहीं लगता।
भाजपा ने किया निर्वाचन आयोग पर कब्जा
हेमंत सोरेन ने विपक्षी दल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं बल्कि राज्य में विपक्षी पार्टी (भाजपा) द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मानो निर्वाचन आयोग अब संवैधानिक संस्था नहीं रह गया है, क्योंकि इस पर भाजपा के लोगों का कब्जा हो गया है।
आपको बता दें कि आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन अपने 6 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। इसी क्रम में उनके बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली जाने की खबर सामने आई है।
[ad_2]
Source link