[ad_1]
गोविंदपुर में बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के पास स्थित अमलतास सिटी में गुरुवार देर रात चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने यूको बैंक के टिनप्लेट ब्रांच में हेड कैशियर अमित कुमार के घर को निशाना बनाया। इसके साथ ही, उनके पड़ोसी और यूएसआईएल कर्मी अ
.
अमित को चोरी का पता तब चला जब वे शुक्रवार सुबह उठे और देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी टूटी हुई है। इसके बाद उन्होंने कॉलोनी के अन्य निवासियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चार से पांच संदिग्धों को रात 2 बजे कॉलोनी में प्रवेश करते हुए देखा गया। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। सबसे पहले उन्होंने अरविंद प्रसाद के घर चोरी की और फिर अमित के घर को निशाना बनाया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
नकद समेत 7 लाख के गहनों की चोरी
अमित ने बताया कि रात को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक अलग कमरे में सो रहे थे। इसी बीच, चोरों ने दूसरे कमरे की खिड़की तोड़ी और कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे गहनों की चोरी कर ली। अमित के अनुसार, उनके घर से 15 हजार नकद और लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link