[ad_1]
सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में 1 गिरफ्तार
गिरिडीह के सरिया पुलिस ने बीते 12 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूटपाट मामले का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रामगढ़ के भरकुंडा ओपी निवासी साजन अंसारी है जो कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का सदस्य
.
जिसके खिलाफ कई थानों में लूटपाट और डकैती का मामला दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से जिस बाइक से लूटपाट की घटना अंजाम को अंजाम दिया गया था उसे भी बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी गुरुवार प्रेसवार्ता एसडीपीओ धनंजय राम ने सरिया में प्रेसवार्ता कर दी है।
SIT का हुआ था गठन, छापेमारी कर पकड़ा
उन्होंने बताया कि एसपी के द्वारा गठित SIT टीम ने छापेमारी कर अपराधी को पकड़ा है। अपराधी ने लूटपाट घटना अंजाम देने के बाद बाइक को जंगल में छोड़कर दूसरे बाइक से भाग निकला था। जंगल से बरामद बाइक के आधार पर एक अपराधी को पकड़ा गया है। कहा कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया है कि वह अन्य अपराधियों के साथ तीन दिन पूर्व इलाके में रैकी कर घटना को अंजाम दिया था। कहा कि हथियार और लूटे गए रुपये को भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी। इसके लिए SIT की टीम लगी हुई है।
दिनदहाड़े घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के औराटांड़ में गत 12 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विश्वनाथ यादव को बाइक सवार दो अपराधियों ने हाथ में गोली मारकर 2 लाख 89 हजार रुपये लूट लिया था। घटना के बाद घायल विश्वनाथ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था। एसपी ने इस मामले का शीघ्र उद्भेदन करने के लिए SIT टीम का भी गठन किया था।
[ad_2]
Source link