[ad_1]
काशी हिंदू विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले लगभग 1.30 लाख छात्र-छात्राओं में से 35 हजार ने फीस का भुगतान नहीं किया। इससे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या घटकर 95 हजार रह गई है। आवेदनों में ऑनलाइन संशोधन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बीएचयू सीट आवंटन की तैयारियों में जुट गया है।
बीएचयू और उससे संबद्ध महाविद्यालयों आर्य महिला पीजी कॉलेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा और वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की 7712 सीटों पर प्रवेश के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
सीयूईटी का रिजल्ट न आने के कारण शुरुआती दौर में छात्र-छात्राएं केवल अपना प्रोफाइल भर पा रहे थे। दो अगस्त से बीएचयू ने कॉलेज और विषय वरीयता चयन के लिए भी विंडो खोल दिया। इसके बाद पंजीकरण की रफ्तार तेज हो गई।
अंतिम तिथि तक लगभग 1.30 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया था, लेकिन फीस भुगतान 95 हजार ने ही किया। 35 हजार ने फीस जमा नहीं की। एक साथ कई पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले कुछ छात्र-छात्राओं ने चुनिंदा पाठ्यक्रमों में ही फीस जमा की। इससे भी आवेदकों की संख्या कम हो गई।
[ad_2]
Source link