[ad_1]
पुलिस जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन माह पूर्व कासगंज के फूलों के दो व्यापारियों से गुलाब का फूल खरीद कर फर्जी हस्ताक्षर का चेक देने वाले तीन युवकों को व्यापारी ने 14 अगस्त दोपहर को सिकंदाराराऊ के पंत चौराहे से गाड़ी सहित पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
पीड़ित व्यापारी चिराग जौहरी व रिषभ सक्सेना ने बताया बताया है कि तीन माह पहले दिल्ली निवासी तीनों युवक उनके पास कासगंज पहुंचे। तीनों ने साढ़े तीन लाख रुपये का गुलाब खरीदा। भुगतान के तौर पर एक लाख रुपये नकद दिए व ढाई लाख रुपये का चेक दिया। कोरोबारी ने जब अगले दिन बैंक में जमा किया तो बताया गया कि चेक पर हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद जब तीनों युवकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल बंद जाने लगा।
आधार कार्ड के पते के अनुसार जब ओखला दिल्ली पर पहुंचे तो वहां भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिन बाद तीनों आरोपियों ने अपनी पुरानी फर्म का नाम बदलकर दूसरे नाम से गुलाब खरीदने का प्रचार किया। प्रचार के दौरान मोबाइल नंबर पर जब संपर्क किया तो धोखाधड़ी करके गुलाब ले जाने वाले मुख्य आरोपी की आवाज पहचान में आ गई।
पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों को गुलाब बेचने का लालच देकर सिकंदराराऊ स्थित पंत चौराहे पर गुलाब देने के लिए बुला लिया। यहां तीनों युवकों को कार सहित दबोच लिया। तीनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link