[ad_1]
नागौर| जोधपुर रोड स्थित गो चिकित्सालय में काल भैरव मंदिर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित 11 दिवसीय धार्मिक महोत्सव नानी बाई के मायरे के साथ बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कथा वाचक चंद्रप्रकाश शास्त्री ने विश्राम दिवस पर नानी बाई के मा
.
कथा के प्रसंगानुसार 16 सुरियों के साथ केदार राग गाते हुए व नानी बाई रो मायरो भगवान लेकर आते हुए की सजीव झांकियां सजाई गई। प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि नानी बाई के मायरे के मध्य सुजानगढ़ निवासी रामदेव खोड ने श्री काल भैरव मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख व जोधपुर निवासी प्रेमसिंह सोलंकी ने 71 हजार रुपए दान किए।
[ad_2]
Source link