[ad_1]
Iran Nuclear Bomb : हमास चीफ इस्माल हनिया की मौत के बाद ईरान और इजरायल में विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. बीच में ये भी खबर थी कि ईरान किसी भी समय इजरायल पर हमला कर सकता है. वहीं, बढ़ते तनाव के बीच ईरान परमाणु शक्ति बढ़ाने में लगा है. ईरान इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अपने गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम पर काम तेज कर दिया है, ताकि परमाणु बम बनाने में आसानी हो सके. रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च का पुनर्गठन करके सीक्रेट न्यूक्लियर प्रोग्राम को आगे बढ़ा रहा है. जुलाई में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों 2024 की रिपोर्ट में कहा गया कि ईरान ने ऐसी गतिविधियां की हैं, जो परमाणु उपकरण बनाने के लिए बेहतर स्थिति में लाने वाली हैं हैं. ईरान परमाणु हथियार बनाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत से पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ईरान परमाणु बम का निर्माण शुरू कर देगा. हेलिकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी की तो जान चली गई. इसके करीब एक महीने बाद ही ईरानी संसद ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च (SPND) को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में विधेयक पारित किया था.
2010 में बनाया गया था इस इकाई को
SPND को 2010 में ईरान रक्षा मंत्रालय की एक सहायक कंपनी के तौर पर बनाया गया था, लेकिन नए बिल में इसको एक स्वतंत्र बॉडी में बदल दिया गया है. ये अब सीधे ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के नियंत्रण में रहेगी. अब मीडिया रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि ईरान ने यूरेनियम का उत्पादन 60 फीसदी से बड़ा लिया है, जो छोटे परमाणु बम बनाने के लिए काफी है. वर्षों से अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्टों में कहा था कि ईरान परमाणु परीक्षण के लिए तेजी से काम कर रहा है, लेकिन बाद में इन पर ध्यान नहीं दिया गया.
[ad_2]
Source link