[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर रावताराम।
ट्रक ड्राइवरी का काम करते हुए शराब तस्कर बने 40 हजार के इनामी को जोधपुर पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा। यह जिस घर में छिपा था वहां बाहर से ताला लगाकर रखता। लेकिन, जैसे ही रात को छत पर आया और टीम ने इसे पहचान लिया। इसे राजस्थान और गुजरात पुलिस पिछले 3 महीने
.
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- साइक्लोन टीम ने गुडामालानी निवासी रावताराम पुत्र चेतनाराम जाट (45) को गिरफ्तार किया है। रावताराम एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था और उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था।
24 साल पहले उतरा था तस्करी की दुनिया में
पुलिस ने बताया- रावताराम ट्रक ड्राइवर था। इसी काम को करते हुए वह तस्कर बन गया। उसके खिलाफ पहला मामला 1996 में दर्ज हुआ था। वह करीब 24 साल से तस्करी का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि तस्कर रावताराम ने शराब तस्करी में जो पैसा कमाया उसे ठेकेदारी में लगा दिया। उसके सबसे ज्यादा ठेके अरूणाचल प्रदेश में चल रहे हैं। रावताराम तकनीकी मामले में काफी एक्सपर्ट है। पुलिस ने उसके पास से आधा दर्जन मोबाइल, डोंगल, सिम और हिसाब की डायरियां बरामद की है। जिसके बारे में जांच की जा रही है।
महेंद्रगढ़ में बना रखा था गोदाम
पुलिस ने बताया- रावताराम ने हरियाणा में शराब को जमा करने के लिए एक बड़ा गोदाम बना रखा था। वहां शराब जमा करने के बाद ट्रकों में सामान के बहाने शराब को गुजरात में सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया रावताराम काफी शातिर अपराधी है। महेंद्रगढ़ के जिस घर में वह छिपा हुआ था। उसके बाहर वह ताला लगाकर रहता था। पुलिस पिछले तीन महीने से उस पर नजर रखे हुई थी। जब वह घर की छत पर नजर आया तो उसे टीम में दबोच लिया।
आईजी विकास कुमार ने रावताराम को पकड़ने वाली टीम एसआई कन्हैयालाल, प्रमीत चौहान, हैड कॉन्स्टेबल महिपालसिंह, साइक्लोन सेल के कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, राकेश कुमार, स्ट्रोंग टीम के नगाराम व राकेश कुमार को बधाई दी है।
[ad_2]
Source link