[ad_1]
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के घरों को आग लगाई जा रही हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है लोगों को मारा जा रहा है।
.
भारत में इसे लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में नीमच में भी 14 अगस्त बुधवार को नगर बंद का आह्वान सर्व समाज के द्वारा किया गया है। इस नगर बन्द के दौरान शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
वहीं मंगलवार रात्रि में शहर के एलआईसी रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिन्होंने बुधवार को नगर बंद के आवाहन को अपना पूरा समर्थन दिया।
बैठक में 60 से अधिक समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बन्द के दौरान एक विशाल आक्रोश रैली भी नगर में निलाका जाएगी। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासन के प्रतिनिधि को दिया जाएगा।
आज दोपहर 1 बजे शहर के भारत माता चौराहा पर मां भारती की आरती करने के बाद आक्रोश रैली प्रारम्भ होगी। जो भारत माता चौराहा से पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, नया बाजार, बारादरी, फवारा चौक, कमल चौक होते हुए पुनः भारत माता चौराहा पर संपन्न होगी। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link