[ad_1]
झारखंड में मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें गढ़वा, पलामू, चतरा,हजारबीग, कोडरमा, गिरिडीह,रांची, लोहरदगा, गुमला,लातेहार, खूंटी और रांची जिला शामिल है। इन इलाकों में आज भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जा
.
सोमवार को पलामू में आकाशीय बिजली से तीन की मौत हो गई है। वहीं राज्य में सबसे अधिक बारिश 92 एमएम धनबाद में दर्ज की गई है।
आकाशीय बिजली से 3 की मौत
पलामू ज़िले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को वज्रपात से तीन की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। पहली घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी कला गांव की है। दूसरी घटना भी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव की है। इन दोनों घटनाओं में तीन की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
धान रोपनी के दौरान ही तीनों महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिन तीन महिलाओं की मौत हई उनकी पहचान किरण उर्फ करिश्मा कुमारी, कविता देवी और सबिता देवी के रूप में हुई है। .
धनबाद में हुई सबसे अधिक बारिश
राज्य में कुछ जिले ऐसे भी है जहां उम्मीद से अधिक बारिश हुई है। पलामू में सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है यहां अब तक 502.3 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी जबकि 560.1 प्रतिशत बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में हुई जो 17 प्रतिशत अधिक रही। यहां 648.8 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी यहां 761.5% अधिक बारिश हुई है।
लबालब भरे जलाशय
राज्य में हुई अच्छी बारिश का असर है कि राज्य के कई डैम और जलासय भर गए हैं। राज्य के छह डैमों तेनुघाट, मैथन, पंचेत हिल, गेतलसूद, कोनार और तिलैया में 1.33 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी है। , बीते साल इस समय तक डैमों में 0.66 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी था। सामान्य रूप से इन डैमों में करीब 1.08 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी होना चाहिए।
[ad_2]
Source link