[ad_1]
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल जेएलएन मार्ग से तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके तहत सभी नागरिकों से
.
नगर निगम ग्रेटर की ओर से आयोजित मैराथन में स्कूली बच्चों समेत सैंकड़ों की संख्या में लाेगों ने पार्टिसिपेट किया। मैराथन सुबह 6.30 बजे शुरू किया गया। इसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी रखी गई। पहली कैटेगरी में 21 किलोमीटर के मैराथन का आयोजन हुआ। इसे सुबह 5 बजे रवाना किया गया। दूसरी 10 किमी और तीसरी 5 किमी की कैटेगरी रखी गई। मैराथन अलबर्ट हॉल के बाहर जेएलएन मार्ग से शुरू होकर जवाहर सर्किल होते हुए उसी जगह पर आकर समाप्त हुआ।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत
मैराथन में सीएम भजनलाल शर्मा तिरंगा झंडा लेकर आगे-आगे चले। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रही। मैराथन के बाद सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंकर अंकित खंडेलवाल और नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी कमिश्नर ने सभी को जयपुर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।
नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी कमिश्नर ने सभी को जयपुर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई
जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा- तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है। इसके लिए वीर महापुरुषों ने बलिदान दिए है। आज भी हमलोग इसके लिए जान देने को तैयार रहते है। मैं सभी से अपील करती हूं कि देश का हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लगाकर आजादी का जश्न मनाए।
मेयर की फिसली जुबान
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान आरम्भ किया है। यह समस्त देशवासियों को एक करने का प्रयास है। इससे करोड़ों देशवासी जुड़ चुके है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। अभी हाल ही में हमारे खिलाड़ियों ने पेरिस की धरती पर जिस तरह से तिरंगा वहां लहराया। उसे देखकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मोदीजी ने तिरंगा मैराथन को फ्लैग ऑफ किया है। वे बच्चों के साथ में उनका उत्साह बढ़ाने के लिए तिरंगा लेकर उनके साथ भी चले। इस तिरंगा मैराथन से देशवासियों में देशभक्ति का भाव जगेगा।
स्कूलों में छुट्टी के बावजूद बच्चों को बुलाया
एक तरफ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते जयपुर सहित 5 जिलों कोटा, करौली, धौलपुर और दौसा में स्कूलों की 12वीं कक्षा तक मंगलवार को छुट्टी घोषित कर रखी है। दूसरी ओर जयपुर जिला कलेक्टर के आदेश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 4500 बच्चों को मैराथन दौड़ के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे अलबर्ट हॉल पर बुलाया। इसके लिए 28 स्कूलों को टारगेट भी दिया गया था कि हर स्कूल से 150 से 200 बच्चे तक लाने हैं। हालाकि खराब मौसम के कारण बच्चे कम आए। साथ ही मैराथन के लिए आम लोगों की संख्या भी बहुत कम रही। इसमें काफी संख्या में पुलिस के जवानों को भी लगाया गया।
स्कूली बच्चों के शामिल होने के सवाल पर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा- तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कोई अगर स्वेच्छा से इसमें रजिस्ट्रेशन के जरिए शामिल हो रहा है और अपनी इच्छा से राष्ट्रभक्ति के लिए कोई आना चाहता है तो वाे हमेशा आमंत्रित है। बच्चों को नोटिस देकर बुलाया गया है तो यह सारा एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर हुआ है। मुझे यह पता है कि तिरंगा यात्रा में पूरा जयपुर पार्टिसिपेट कर रहा है। और आज हाई अलर्ट होने के बाद भी देशभक्ति की ताकत के कारण बारिश नहीं हुई।
[ad_2]
Source link