- ना तो कोई सरकारी चिकित्सालय
- रिपोर्ट दर्ज करानी हो तो जाना पड़ता है 10 की ०मी दूर चोपन थाने
अभिषेक शर्मा ( संवाददाता डाला)
डाला में नवसृजित नगर पंचायत का गठन हुए वर्षों बीत गए फिर भी सरकारी इंटर कॉलेज, हॉस्पिटल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्थानीय लोग मजबूर है वही डाला नगर में स्थित पुलिस चौकी अब रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 9 किलोमीटर की दूरी तय करके थाना चोपन जाना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय रहवासियों एव गरीबों को भारी समस्या हो रही है ।
गौरतलब हो कि नगर के स्थानीय लोग सरकारी इंटर कॉलेज के अभाव में निजी विद्यालयों में मनमानी फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं । नगर व आस पास खनन क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी एक भी सरकारी हॉस्पिटल की सुविधा नही है ।सड़क या अन्य किसी भी स्थिति में हुई घटना दुर्घटना पर 9–10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीएचसी चोपन ले जाने के दौरान कई मरीजों की रास्ते में ही मौत होने की संभावनाएं बनी रहती है ।
सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र पासवान आदि स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर पंचायत का गठन हुए वर्षों बीत गए फिर भी नगर में सरकारी इंटर कॉलेज और हॉस्पिटल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिससे आम आदमी व अपने बच्चों आदि परिजनों को शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है । पूर्व में शासन द्वारा स्थानीय क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना कराई गई थी । पासवान जी ने कहा कि ना जाने किस मनसा से इतने बड़े औद्योगिक एवं खनन क्षेत्र के पास स्थित नगर क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की मिल रही सुविधा से भी वंचित कर दिया गया। जिससे नगरवासियों को लंबी दूरी तय करके रिपोर्ट दर्ज आदि की सुविधाओं के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । नगर में पूर्व में स्थापित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की सुविधाओं को पुनः संचालित कराने व सरकारी इंटर कॉलेज,हॉस्पिटलजैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया ।