[ad_1]
Kanpur News: शातिरों ने लोगों को कमाई का लालच देकर फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। मामले में एडीसीपी साउथ के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
वीडियो ग्रैब
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के दुरुपयोग से शातिरों ने पहली बार शहर में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी को अपना शिकार बनाया है। जालसाजों ने तकनीक का दुरुपयोग कर उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर उन्हें पेन-पेंसिल पैककर रुपये कमाने का झांसा देते हुए दिखाया है। मामला सामने आने पर गोविंदनगर पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 32 सेकेंड के वायरल वीडियो में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को घर बैठे पेंसिल और पेन पैक करने की सलाह देती नजर आईं। इस दौरान ठगों ने उनकी आवाज व चेहरे का प्रयोग कर बताया कि कंपनी घर में माल देने आएगी। पैकिंग के लिए हर माह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिलेंगे।
वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया, जो साइबर ठगों का ही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच में जुट गई है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो एआई के माध्यम से बनाया गया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल कर इस तरह का वीडियो बनाना अपराध की श्रेणी में आता है। गोविंदनगर पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link