[ad_1]
रतलाम में शहीद लेफ्टिनेंट कमांडो धर्मेंद्र सिंह चौहान जी की स्मृति में तृतीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया। कार्यक्रम भाजपा खेल प्रकोष्ठ एव रतलाम स्पोर्टस ट्रेनिग सेंटर के द्वारा किया। दौड़ में 392 बालक व 107 बालिकाएं शामिल हुए। दौड़ में फर्स्ट. सेकंड व थर
.
शहीद लेफ्टिनेंट कमांडो धर्मेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पार्षद धर्मेंद्र राका, पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, प्रवीण सोनी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष कमल नयन व्यास, रणजीत टाक, देवेंद्र वाधवा, नितिन राठोर,अशोक रोतेला, मयूर पुरोहित, कालू रोतेला, राहुल राका, पवन सोमानी ने रहे।
स्वागत.सेंटर के सचिव हार्दिक कुरवारा, दुर्गा शंकर मोयल, प्रदीप पवार, नरेंद्र राव, प्रदीप राव, भूषण व्यास, हितेश बिलवानिया, हर्ष व्यास, अंकित थम्मार, कृष्णा प्रजापत, ललित मालवी, बुलबुल प्रजापत, सेजल बंजारा, नवल पाटिल, महक बंजारा आदि ने किया।
मैराथन दौड़ बाजना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस बाजना बस स्टैंड पर समापन हुआ।
यह रहे विजेता
बालक वर्ग में प्रथम मुकेश डामर, द्वितीय बंटू परमार, तृतीय राहुल डिंडोर, चतुर्थ रंगलाल डोडियार, पंचम तरुण सिंह, छठा विशाल मुनिया रहे।
बालिका वर्ग में प्रथम सपना रघुवंशी, भोपाल द्वितीय प्राची पेटलावद, तृतीय वर्षा भोपाल, चतुर्थ सुनीता डामोर, सरवन पांचवा पूजा डामोर, बामनिया छठा दिव्यांशी वर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रेमशंकर, दयाकिशन यादव रतलाम ने प्राप्त किया। सभी को नगद राशि व ट्राफी से सम्मानित किया। दौड़ में 44 पुरस्कार दिए गए। संचालन दुर्गाशंकर मोयल किया। आभार हार्दिक कुरवारा ने माना
[ad_2]
Source link