[ad_1]
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने जिला परिषद में जिले भर के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। मीटिंग में कहा पानी की अहमियत को देखते हुए जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। बारिश की बूंद-बूंद को सहेजने की जरुरत है। यह व्यर्थ में नहीं बह
.
राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की मीटिंग।
मीटिंग के बाद सर्किट हाउस में अलग-अलग संगठन के लोगों से मुलाकात की। मीडियो बातचीत में राज्यपाल ने कहा यहां आने के बाद मैंने सोचा जो बॉर्डर के गांव वहां जाना चाहिए। केंद्र और राज्य की सरकार की योजनाओं को देखना। पीएम आवास योजना, हर घर नल स्कीम के तहत सभी को लाभ मिले। मैं बहुत ही आनंदित हूं कि नर्मदा नहर जो गुजरात से आती है। 1 हजार किलोमीटर राजस्थान मे आया और वहां से तामलोर गांव में नल का पानी पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि मैंने जवानों से वार्ता की, अलग-अलग राज्यों से लोग वहां पर ड्यूटी कर रहे है। वो अच्छे तरीके से सीमा की सुरक्षा कर रहे है। भीषण गर्मी और बारिश में भी डट सीमाओं की सुरक्षा करते है मैंने उनको बधाई दी है। राज्यपाल ने संदेश दिया कि बाड़मेर सहित राजस्थान में बारिश कम होती है। बारिश का पानी जो बह कर जाता है उसे जगह-जगह रोका जाना चाहिए। वहीं पानी आप लोग उपभोग करते है।
गवर्नर ने बरसात के पानी को सहजने की बात कही।
जिला परिषद में अधिकारियों के साथ ली मीटिंग
ट्रेन से रवाना होने से पहले राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शनिवार शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में केन्द्र सरकार प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। राज्यपाल ने कहा कि मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के बजट का सदुपयोग करते हुए बड़े स्तर जल संरक्षण के कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि गांव का पानी गांव में रहना चाहिए। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं।
पीएम आवास पर नाम लिखवाने के निर्देश
राज्यपाल ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त लाभार्थियों के नाम आगामी एक माह में उनके आवास पर लिखवाया जाए। उन्होंने राजीविका से जुडी महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए डेयरी आधारित उद्योग एवं दुग्ध कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएं। जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। राज्यपाल ने सरहदी गांवों के युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने राजीविका से जुड़ी महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर मेला, हाट बाजार आयोजित करने एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों में भिजवाने की जरुरत जताई। विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि शिव क्षेत्र के जल जीवन मिशन सर्वे से वंचित गांवों एवं ढाणियों को जोड़ा जाएं। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित सुझाव दिए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों के रोजगार के लिए पलायन रोकने की दिशा में किए गए प्रयासों तथा हिन्दू पाक विस्थापितों की स्थिति एवं उनके उत्थान संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई।
यह भी रहे उपस्थित
इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल, जिला कलक्टर निशान्त जैन, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपवन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया, नगर परिषद सभापति दिलीप माली समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक की शुरुआत में जन प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को साफा पहनाकर एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया।
[ad_2]
Source link