[ad_1]
हरियाणा में करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में किरायेदार ने नाबालिग पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। नाबालिग ने किरायेदार की मां से दुकान के बिजली बिल और बकाया समान की मांग की थी। किरायेदार को यह बात रास न आई और उसने नाबालिग के चेहरे पर लाठी से वार कर दिया।
.
जिससे नाबालिग के कान से खून निकला और जबड़े पर भी चोट आई। नाबालिग की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। तरवाड़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये लगाए नाबालिग की मां ने आरोप
तरावड़ी निवासी नाबालिग की मां सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कल सुबह 9 बजे उनके 14 वर्षीय बेटे सन्नी पर किरायेदार सूरज ने लाठी से हमला किया। सूरज ने पहले सन्नी के साथ गाली-गलौज की और फिर उसके चेहरे पर लाठी से वॉर किया।
करनाल तरवाड़ी थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
शिकायत के अनुसार, सन्नी ने सूरज की मां सुनीता से दुकान का बिजली बिल देने और दुकान में रखे सामान को लौटाने की बात कही थी, क्योंकि पिछले महीने भी बिल नहीं दिया गया था। इस पर सूरज ने गुस्से में आकर अपने घर से लाठी मंगवाई और सन्नी पर हमला कर दिया।
मां के साथ भी की मारपीट
पीड़िता ने आगे शिकायत में बताया कि जब मैंने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की और गालियां दीं। सुनीता का कहना है कि सूरज और उसकी मां उनके लिए खतरा बन गए हैं, और वे किसी भी समय फिर से हमला कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से सूरज और उसकी मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है और अपनी दुकान खाली कराने की भी गुहार लगाई है।
शिकायत पर मामला दर्ज
तरवाड़ी थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुनीता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link