[ad_1]
पाली शहर विधायक भीमराज भाटी ने पूर्व विधायक पर लगाए कई आरोप। पूर्व विधायक ने भी खुल कर दिए जवाब।
पाली में बरसाती पानी से घेरे मोहल्ले के दौरे के दौरान एक महिला के जवाब पर विधायक भाटी का यह कहना कि पानी में जाऊंगा तो जूते भीग जाएंगे मुझे और भी कहीं जाना है। बयान प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर पाली शहर विधायक भीमराज भाटी ने दो व
.
पाली शहर विधायक भाटी ने पारख पर ये आरोप लगाए
- अपने चेले सरकारी टीचर रमेश से वीडियो वायरल करवाया। टीचर के खिलाफ कार्रवाइ करूंगा। सरकारी टीचर होकर नेतागिरी करता, उसे किसने यह अधिकार दिया।
- पारख 5 बार विधायक रहे एक बार चेयरमैन रहे। 30 साल राज किया। कोई काम नहीं किया इसलिए आज शहर आज भी बरसात के दिनों में डूब रहा है।
- फेक्ट्री वालों को चंदा लाने के लिए खूब लूटा इस चंदा मामा ने। चुनाव हारने के बाद भी चंदा लेते है। लाख रुपए चंदा कोई देता हैं तो फेंक देते है। अपने अभियान के कारण चुनाव हारे।
- चेलों से वीडियो वायरल करवाने से कुछ नहीं होगा। मैं जनता के दिल में राज करता हूं इसलिए 9 चुनाव हार कर भी उन्हें हराया है। अपनी सीमा में रहो। मैंने वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया तो मुंह दिखाने के लायक नही रहोंगे।
- पारख कांग्रेस की फुट के कारण जीते। अब पार्षद भी नहीं बनने दूंगा।
- अपने घर के आगे उन्होंने अभी भी विधायक का बोर्ड ही लगा रखा है। अभी भी सपने आते है कि वे विधायक है। लगता हैं पूर्व विधायक लिखने में शर्म आती है
- भूमाफियों के साथ मिलकर नदी नालों की भूमि पर प्लॉट काटे। रामदेव रोड पर नाडी की जमीन पर जीएसएस, मंदिर, सामुदायिक भवन बनवा दिए। जिससे बरसाती पानी में क्षेत्र की बस्तियों में भर रहा है।
- 5 बार विधायक रहे लेकिन विधानसभा में कुछ नहीं बोले सिर्फ नींद लेते रहे और गुटखे खाते है। मैंने जनता के मुद्दें विधानसभा में उठाए।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के जबाव
- मानसिक संतुलन खो चुके है भाटी वे कुछ भी कह सकते है।
- आपदा में कोई छुट्टी नहीं होती अपने अंदर देखे की आपदा में किसने कितना काम किया।
- 26 साल पहले मैं चेयरमैन पद से हट गया था। कांग्रेस के भी बोर्ड रहे। खुद कुछ काम नहीं करते सिर्फ आरोप लगाते है।
- हिम्म्त है तो विधानसभा में उठाए अतिक्रमण का मुददा और हटवाएं अतिक्रमण।
- आम लोगों के मकान पानी से गिरे हुए है और वे कहते है कि मेरे जूते भीग जाएंगे। मैं छह दिन से पानी में घूम रहा हूं। मेरे जूतों की हालत देखे ले पता चल जाएंगा।
- प्रशासन और सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है कि ताकि लोगों को राहत मिल सके।
[ad_2]
Source link