[ad_1]
मौसम विभाग ने आज (शनिवार) नीमच जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है। शुक्रवार को मौसम साफ रहा, बारिश नहीं हुई। उमस का एहसास भी होता रहा। हालांकि बीच-बीच में बादल छाए रहे। बता दें कि जिले में इस सीजन में अब तक 609.33 मिमी से अधिक औसत व
.
शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और मानसून ट्रफ लाइन की वजह से 22 जिलों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
शनिवार को जिन 22 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना शामिल हैं।
अब तक यहां हुई बारिश
- नीमच- 484 मि.मी.
- जावद- 708 मि.मी.
- मनासा- 636 मि.मी.
[ad_2]
Source link