[ad_1]
मलारना डूंगर कस्बे में एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। घटना को लेकर मोहम्मद असलम पुत्र अदील निवासी मलारना डूंगर ने आरोपी एजेंट मकसूद अली पुत्र असगर अली निवासी मोचियों का मोहल्ला वार्ड नंबर 17 रामगढ़ जिला सीकर के
.
थानाधिकारी राधारमण गुप्ता के मुताबिक पीड़ित मोहम्मद असलम ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी मकसूद अली मलारना डूंगर आया और पीड़ित से संपर्क कर कहां की मेरे पास दुबई का वीजा है तनख्वाह अच्छी मिलेगी और बढ़िया काम दिलवा दूंगा। पीड़ित आरोपी के चुंगल में आ गया। इस दौरान पीड़ित ने आरोपी के फोनपे नंबर पर एक लाख रुपए डाल दिए। उसके बाद आरोपी ने फर्जी वीजा छपवाकर पीड़ित के पास भिजवा दिया और और दुबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलवाया जब पीड़ित तैयार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तब आरोपी ने पीड़ित को फोन कर कहा कि तुम्हारा टिकट कैंसिल हो गया जल्द कंपनी में बात कर दोबारा टिकट करवाऊंगा उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया पीड़ित लगातार आरोपी से संपर्क करता रहा मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा तब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मलारना डूंगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया फिलहाल पुलिस ने आरोपी मकसूद अली के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link