[ad_1]
बड़वानी के मंदिरों में नागपंचमी पर श्रद्धालु पूजन-अर्चना और हवन-अभिषेक के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ आज जिले के नागलवाड़ी स्थित भीलट देव की तपोभूमि शिखरधाम में है। जहां देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे है
.
आज से अगले पांच दिनों तक लगेगा मेला
आज से शुरू होने वाला मेला बाबा के खास दिन मंगलवार तक चलेगा। पांच दिनों तक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। नागलवाड़ी भीलट देव मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र बाबा ने बताया कि नागपंचमी के अवसर पर गुरुवार रात 10 बजे 101 लीटर दूध से बाबा का अभिषेक करने के साथ ही रात 1 बजे गर्भगृह का श्रृंगार कर तड़के 4 बजे महाआरती की गई। आरती के बाद बाबा को 108 व्यंजनों का भोग लगाकर भोग लगी नुक्ती की प्रसादी भक्तों को बांटी जा रही है।
निमाड़ के प्रसिद्ध नागलवाड़ी शिखरधाम स्थित भीलट देव मंदिर में बुधवार और गुरुवार दो दिनों में लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। आज नागपंचमी पर करीब 8 से 10 लाख भक्तों के यहां पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को नागपंचमी से एक दिन पहले बाबा भीलट देव का श्रृंगार और विशेष अभिषेक हुआ। तड़के दरबार खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
यहां सुरक्षा को लेकर सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से यहां करीब 200 पुलिसकर्मी और मंदिर समिति के 500 वॉलेंटियर्स शुक्रवार को तैनात नजर आए। पहाड़ी पर सभी तरह के वाहन ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। भक्तों को तीन किलोमीटर पैदल शिखरधाम पर पहुंचकर बाबा के दर्शन करने होंगे। नागपंचमी से मुख्य दिवस मंगलवार 12 अगस्त तक यहां भंडारा नहीं होगा।
श्रद्धालुओं के लिए की गई ऑप्शनल मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
नागलवाड़ी भीलट देव मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसपी पुनीत गहलोद के आदेश पर यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग और पॉर्किंग व्यवस्था गई है। आज गवाघाटी की ओर से एकल मार्ग से प्रवेश और अंबाजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप ओझर से घुसगांव-रुई होते हुए जुलवानिया-सेगांव तरफ जाने के लिए एकल मार्ग निर्गम की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा सेगांव-खरगोन से मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश एकल मार्ग सेगांव रोड हाई स्कूल से चौघड़ियापुरा से केली रोड होते हुए मंदिर दर्शन के लिए जाना होगा। दर्शन के बाद खरगोन से गांव जाने वाले श्रद्धालु कस्बा नागलवाड़ी से होते हुए निर्गम एकल मार्ग से सेगांव रोड पर निकलेंगे।
सेंधवा, धनोरा, चाचरिया की ओर से पिपरखेड़ा रोड होकर आने वाले श्रद्धालुओं को नागलवाड़ी ग्राम के दशहरा मैदान पानी की टंकी के पास से प्रवेश एकल मार्ग से होते हुए दर्शन करने के लिए जाना होगा। वहीं नागलवाड़ी दशहरा मैदान पानी की टंकी से भीलट देव मंदिर गॉर्डन तक जाने के लिए प्रवेश एकल मार्ग ही रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए उचित चारपहिया और दोपहिया वाहन पॉर्किंग व्यवस्था अलग-अलग की गई है।
[ad_2]
Source link