[ad_1]
फायरिंग करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
गुढ़ागौड़जी कस्बे में व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख रूपए की फिरोती मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश कपिल शर्मा उर्फ देव निवासी बाय थाना नवलगढ़ को डीएसटी व गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मिलकर सीकर से पकड़ा है।
.
आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए गुढ़ागौड़जी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसके अलावा आरोपी सीकर के उद्योगनगर थाना में लूट के प्रकरण में भी फरार चल रहा था। सीकर पुलिस ने भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
सात मामले दर्ज
बदमाश कपिल उर्फ देव आदतन बदमाश है। उसके के खिलाफ पूर्व में फायरिंग, आर्म्स एक्ट, लूट सहित विभिन्न धाराओं में 7 मामलें दर्ज है, जिसमें से चार मामलें सीकर जिले के उद्योग नगर थाना तथा 3 मुकदमें झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी और मुकुन्दगढ़ थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी कपिल उर्फ देव पर रेंज स्तर पर 50 हजार इनाम घोषित किया था।
तीन महीने पहले की थी फायरिंग
आरोपी कपिल उर्फ देव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 7 मई 2024 को गुढ़ागौड़जी कस्बे में दिनदहाडे़ किराणा व्यापारी पर फायरिंग कर दी। दो से तीन फायर किए थे। इसके बाद व्यापारी जितेन्द्र अग्रवाल को एक पर्ची थमाकर 50 लाख रुपए की फिरोती देने और राजीनामा करने की बात लिखी थी। फायरिंग की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। 150 से ज्यादा सीसटीवी फुटेज चेक किए। अलग अलग जगह दबिश दी गई। आखिर मेंं आरोपी की सीकर में होने की सूचना मिली। जहा दबिश देकर से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link