[ad_1]
निजी नर्सिंग होम के बाहर प्रसूता की मौत होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया।
धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी रोड पर एक निजी नर्सिंग होम के बाहर प्रसूता की मौत होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और 3 घंटे बाद मामले को शांत कराया गया। घटना के बाद पुलिस प्रसूता की मौत
.
बसेड़ी थाना क्षेत्र के भुम्मा का नगला गांव की रहने वाली प्रसूता रानी पत्नी धर्मेंद्र को डिलीवरी के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। 31 जुलाई को भर्ती कराई गई महिला ने डिलीवरी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी होने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद निजी नर्सिंग होम के स्टाफ ने महिला को आगरा के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में आगरा पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए शव निजी अस्पताल के बाहर रख दिया।
निजी अस्पताल पर हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे मचकुंड चौकी प्रभारी कृष्ण अवतार ने बताया कि लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस से उचित जांच का आश्वासन मिलने के बाद परिजन वापस लौटे। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के मामले में निजी अस्पताल की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link