[ad_1]
मुजफ्फरनगर में बाढ़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में बारिश से खादर क्षेत्र के छह गांव के रास्तों और जंगल में पानी भरा है। ग्रामीणों के सामने आवागमन और चारे का संकट खड़ा होने लगा है। प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया है। उत्तराखंड में शिवालिक की पहाड़ियों से आ रहे पानी के कारण सोलानी नदी उफान पर है।
पानी नदी से बाहर निकलकर गांवों के रास्तों पर भर गया है। खादर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पानी घरों के अंदर तक घुस जाने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। खेतों में पानी भर जाने से धान, गन्ने और ज्वार की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव में बैठकर नदी पार करने को मजबूर हैं। गांव भदोला, पांचली, मारकपुर, रामनगर, रजगल्लापुर, शेरपुर नंगला समेत छह से अधिक गांव में संकट बढ़ा है।
शुक्रवार को पानी और बढ़ जाने से पानी गांव रामनगर, रजगल्लापुर, शेरपुर नगला, रतन पुरी के कई घरों में घुस गया, जिससे घरों में रखा सामान खराब हो गया और ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए। लेखपाल प्रदीप सैनी का कहना है कि शनिवार तक पानी कम होने की संभावना है। गांवों को अलर्ट किया गया है।
[ad_2]
Source link